Maharajganj

जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने दी क्षमता संवर्धन की परीक्षा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन की परीक्षा शुक्रवार को सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल पूरी हो गई। पहली बार हो रही इस तरह की परीक्षा को लेकर कुछ कार्यकत्रियों में डर बना हुआ था। लेकिन परीक्षा के बाद वह भय समाप्त हो गया। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई। कुछ कार्यकर्त्रियों की तबीयत खराब होने के कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकीं। उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन नौ मई से शुरू हो जाएगा। डीपीओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि परीक्षा में जो कमजोर होंगी या फेल हो जाएंगी उनका फिर से क्षमता संवर्धन किया जाएगा। ताकि वह बच्चों को पढ़ाने के साथ उनका सर्वांगिण विकास कर सकें। 

12 केन्द्रों पर एक घंटे की हुई परीक्षा

परीक्षा दोपहर एक बजे से दो बजे तक हुई। इसमें लिखित व बहुविकल्पिय प्रश्नों को मिलाकर कुल तीस प्रश्न दिए गए थे। लिखित परीक्षा में कुल बीस प्रश्न रहे। जिस पर दो-दो अंक निर्धारित है। बहुविकल्पिय प्रश्नों की संख्या दस रही। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का रहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सीडीपीओ विजय कुमार, मनोज कुमार, कानूनगो, तहसीलदार व एसडीएम की गाडि़यां लगातार परीक्षा केंद्रों पर दौड़ती रहीं।  सदर की परीक्षा पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में हुई। यहां 265 में से 261 कार्यकत्रियों ने परीक्षा दी। जो अनुपस्थित रहीं। उनमें से कुछ बीमार व कुछ उच्च स्तरीय परीक्षा के चलते नहीं पहुंच पाईं। यहां सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी, राजस्व निरीक्षक, एआरपी की मौजूदगी में परीक्षा कराई गई।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील